Punjab News: पठानकोट में मिला हल्के नीले रंग का पानी में तैरता | Pathankot News

2022-11-20 8



#punjabnews #pathankotnews #wonderstone
पंजाब के पठानकोट में कस्बा शाहपुरकंडी से सटे गांव डडवां में एक किसान को खेत से अद्भुत पत्थर मिला है जो पानी में तैरता है। इलाके में जब यह बात फैली तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय लोग इसे रामायण काल से जोड़ कर देख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे भगवान राम का आर्शीवाद समझ पूजने लगे। फिलहाल गांव डडवां में इस अद्भुत पत्थर को देखने के लिए लोगों का तांता लगा है। 

Videos similaires